बांग्लादेश में 7,294 मौतों पर यूनुस सरकार ने स्वीकार की नाकामी, कहा- हम जिम्मेदारी लेते हैं

बांग्लादेश में 7,294 मौतों पर यूनुस सरकार ने स्वीकार की नाकामी, कहा- हम जिम्मेदारी लेते हैं

Bangladesh Road Accident Case: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 11जनवरी 2025को सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों में अपनी नाकामी को स्वीकार किया। सड़क परिवहन और पुल मंत्रालय के सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने कहा कि पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सरकार सफल नहीं हो पाई, और इस पर पूरी जिम्मेदारी ली है।

दुर्घटनाओं में वृद्धि, सरकार उठाएगी सुधारात्मक कदम

द डेली स्टार के मुताबिक, फौजुल कबीर खान ने बांग्लादेश सड़क परिवहन प्राधिकरण (बीआरटीए) के मुख्यालय में हुई बैठकों के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने के लिए सरकार कई नए कदम उठाने जा रही है।

सलाहकार ने कहा कि सड़क सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में 7,294लोग मारे गए और 12,000से ज्यादा घायल हुए। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 12प्रतिशत अधिक है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि सरकार इस मामले में नाकाम रही है और दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।

घायलों को मिलेगा मुआवजा

फौजुल कबीर खान ने यह भी कहा कि घायलों को जल्दी मुआवजा मिलेगा, और यह निर्णय संबंधित कानूनों के अनुसार लिया गया है। साथ ही, यदि किसी दुर्घटना का कारण वाहन की फिटनेस या चालक के लाइसेंस की कमी है, तो बीआरटीए के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। यदि कोई दुर्घटना अधिकारियों की लापरवाही या विफलता के कारण होती है, तो सड़क और राजमार्ग विभाग सहित अन्य एजेंसियां भी जिम्मेदार मानी जाएंगी।

सलाहकार ने यह भी बताया कि बीआरटीए के पास साढ़े चार लाख से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन पेंडिंग हैं, जिन्हें अगले मार्च तक जारी कर दिया जाएगा।

Leave a comment