
Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश के चटगांव स्थित इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी के बाद देश में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। उनके समर्थन में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए, लेकिन BNP और जमात के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में 50से अधिक हिंदू घायल हो गए। इसके बाद, हजारों हिंदूओं ने मौलवी बाजार में जय सिया राम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए मशाल रैली निकाली।
बता दें कि,चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में हिंदू समुदाय ने शांतिपूर्ण सभाएं आयोजित कीं। लेकिन कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों ने इन सभाओं पर हमला किया। चटगांव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुशाल बरन समेत कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन और पुलिस नहीं की कोई कार्रवाई
हमलों के दौरान प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब प्रदर्शनकारी शांति से अपनी आवाज उठा रहे थे, तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही। शाहबाग में हुई घटना की तस्वीरें सामने आईं, जो हमले की गंभीरता को दर्शाती हैं।
बंगाल BJPअध्यक्ष ने हमले की निंदा की
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इन हमलों की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बांग्लादेश पुलिस ने चिन्मय प्रभु को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया और इस गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र होने का आरोप लगाया। उन्होंने भारत सरकार और विदेशमंत्री जयशंकरजी से आग्रह से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी
बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता रेजाउल करीम ने बताया कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया और संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।
Leave a comment