Australia: बारातियों को ले जा रही बस पलटने से 10 की मौत, 25 घायल

Australia: बारातियों को ले जा रही बस पलटने से 10 की मौत, 25 घायल

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार देर रात न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली क्षेत्र में हुआ।

इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट किया गया

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आधी रात को हुए इस हादसे के बाद इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर दिया गया। देर रात तक घटनास्थल पर राहत और बचाव का अभियान चलता रहा। घायलों को हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग के जरिए नजदीक के अस्पतालों में भेजा गया। वहीं 18 यात्री भाग्यशाली रहे और उन्हें कोई खास चोट नहीं आई।

बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया

राहत और बचाव के दौरान वाइन कंट्री ड्राइव के आने-जानेवाले रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। बस के ड्राइवर को पुलिस की निगरानी में पूछताछ और जरूरी जांच के लिए ले जाय़आ गया। हादसे वाली जगह पर फॉरेंसिंक टीम और क्रैश इंवेस्टिगेशन यूनिट भी पहुंच चुकी है। बता दें कि हंट वैली का इलाका अंगूर के बाग, कंगारुओं और झाड़ियों से भरा हुआ है। इस इलाके में बड़ी तादाद में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

Leave a comment