
Womens T20 World Cup: बीती रात महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप से बाहर हो गई। इसी के साथ ही भारतीय टीम भी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। वहीं ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2024 सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया था। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम शामिल थी। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, बीते सोमवार को अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के हारा देती, तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं, ग्रुप मुकाबलों में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का समाना करना पड़ा था।
पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
आपको बता दें कि पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 110 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ही सिमट गई. इस तरह कीवी टीम ने यह मैच 54 रनों से जीत लिया।
Leave a comment