क्या Twitter पर आए नए Edit Button के लिए देंने होगी पैसे, जानें नए फीचर की खासियत

क्या Twitter पर आए नए Edit Button के लिए देंने होगी पैसे, जानें नए फीचर की खासियत

नई दिल्ली: ट्विटर अब पूरी तरह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का हो गया है। कई महीनों से चल रही ट्विटर डील पूरी हो गई है। इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव किया गया है जिससे ट्विटर चलाने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। बता दें कि अब ट्विटर में एडिट ट्वीटका बटन लाया गया है जिससे आप अपने शेयर किऐ गए कंटेंट को एडिट कर पाएंगे।

 विजय शेखर शर्मा ने दी जानकारी

 दरअसल  इस बात की जानकारी पीटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। विजय शेखर ने ट्विटर पर 'एडिट ट्वीट' बटन का इस्तेमाल कर ट्वीट को एडिट करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि  'यह एक एडिटेड ट्वीट है' स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि लिस्ट में 'एडिट ट्वीट' (Edit Tweet) का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। हालांकि यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक ही एडिट कर सकते हैं। 30 मिनट के बाद ट्वीट को एडिट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

यूजर्स को देने होगी पैसे?
दरअसल ट्विटर  यूजर्स को पहले 30 मिनट तक ही ट्वीट को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी। वहीं ट्विटर के अनुसार एडिट होने के बाद ट्वीट एक आइकॉन के साथ दिखेगा। उस आइकॉन पर क्लिक करके यूजर्स ये भी जान सकते हैं कि शुरुआती ट्वीट क्या था। इस फीचर को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसके लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि एडिट ट्वीट फीचर के लिए अमेरिका में यूजर्स को प्रतिमाह करीब 400 रुपए ($4.99) देना पड़ सकता है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इस फीचर के लिए पैसे देंने होगे की नहीं।

 

Leave a comment