
IPL 2023 में अब तक 53 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक इस टूर्नामेंट का दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है. वहीं इस टूर्नामेंट के दो सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड की रेस में Faf Du Plessis और मोहम्मद शमी सबसे आगे चल रहे हैं. बता दें कि, Faf Du Plessis इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं, जिसके चलते ऑरेंज कैप Faf Du Plessis के सिर सजी हुई है. वहीं, बात करें मोहम्मद शमी की तो शमी विकेट चटकाने में इस सीजन में सबसे आगे हैं, और पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती भी मिल रही है.
Faf Du Plessis को पीछे छोड़ सकते हैं यशस्वी
बता दें कि, Rajasthan Royals के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी RCB के कप्तान Faf Du Plessis से करीब 34 रन पीछे चल रहे हैं. वहीं यशस्वी के साथ शुभमन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं, शुभमन और Faf Du Plessis के बीच केवल 42 रन का ही फासला है. ऐसे में यह दोनों भारतीय युवा बल्लेबाज निश्चित तौर पर Du Plessis को पीछे छोड़ सकते हैं.
ये बल्लेबाज दे रहे कड़ी चुनौती
बता दें कि, डुप्लेसिस अभी तक 511 रन बना चुके हैं, तो वहीं यशस्वी जायसवाल 477 रन बना चुके हैं. बात करें शुभमन गिल की तो गिल अब तक 469 रन बना चुके हैं, इनके साथ डेवोन कॉनवे 458 रन तो विराट कोहली 419 रन बना चुके हैं. अब देखना ये होगा कि क्या ऑरेंज कैप डुप्लेसिस पर ही बनी रहती है या इस पर इन खिलाडियों में से कोई खिलाड़ी कब्ज़ा करता है.
Leave a comment