‘गठबंधन सहयोगियों से करेंगे चर्चा’, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस को मिला न्योता

‘गठबंधन सहयोगियों से करेंगे चर्चा’, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस को मिला न्योता

Narendra Modi Oath Ceremony: मनोनीत प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे पीएम और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण का समारोह होने वाला है।जिसके मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है।

लेकिन इस पर जो फैसला है वो गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा कि खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। वहीं न्योता मिलने से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि हमारे लिए कोई निमंत्रण नहीं आया है। साल 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नैतिक हार है। मोदी मुद्दा है और मोदी को 240 सीटें मिलती हैं।

देखते जाइए क्या होता है

जयराम रमेश ने कहा कि पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो तिहाई बहुमत मिला था, उन्हें 370 सीटें और उससे भी ज़्यादा सीटें मिली थीं। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 साल में संसद पर बुलडोजर चलाया गया है। देखते जाइए क्या होता है, NDA में जो विरोधाभाष है, JDU कुछ चाहती है, TDP कुछ चाहती है, तो देखते जाइए।

शशि थरूर को नहीं मिला न्योता

इस शपथ ग्रहण समारोह में शशि थरूर को न्योता नहीं दिया गया है जिसको लेकर शशि थरूर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है। लेकिन इस बार एक देश को नहीं बुलाया गया। उन्होंने (पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है) तो फिर, यह भी एक संकेत देता है।' शशि थरूर ने कहा कि 'मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा।'

Leave a comment