
नई दिल्ली: काफी लंब समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। बता दें कि 2021 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा। बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। चलिए इस सीजन को यादगार बनाते है।
2021 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
रिद्धिमान साहा ने आखिरी टेस्ट मैच तीन साल पहले एक दिसंबर 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 27 जबकि दूसरी पारी में 13 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में केएस भरत को चुना था। 40 साल के साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 40 टेस्ट में 1353 टेस्ट रन बनाए और तीन शतक लगाए।
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट में साहा दूसरे स्थान पर हैं। धोनी और पंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
Leave a comment