
INDIA VS WEST INDIES 2ST ODI: तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद आज ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच सकती हैं।
अगर टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी। इस पहले मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है। इस सीरीज के जीतने के बाद टीम इंडिया अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगी। आपको बता दें कि किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। अब भारत के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने का मौका है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ मई 2006 में वनडे सीरीज जीती था।
पहले मैच में वेस्टइडीज के बल्लेबाज कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पूरी मेजबाज टीम महज 114 रनों पर ढ़ेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य को भारतीय ने 22.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहाहैं।
Leave a comment