
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल इन दिनों अपन अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल ही में एक्टर के लाडले बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड द्रिशा आचार्य से शादी की है। वहीं शादी के बाद देओल परिवार ने ताज लॉड एंड होटल में बॉलीवुड सितारों के लिए रिस्पेशन पार्टी रखवाई। जिसमें सलमना खान, आमिर खान से लेकर प्रेम चोपड़ा तक कई दिग्गज सितारे पहुंचे।
रिस्पेशन पार्टी में क्यों नहीं आए शाहरुख खान
इस रिस्पेशन पार्टी में सबसे ज्यादा रंग रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लगाया। बता दें कि एक्टर ने सन्नी और करण के साथ जमकर डांस किया। जिनकी वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बीच एक सवाल उठ रहा है कि शादी में किंग खान क्यों नजर नहीं आए। हालांकि सूत्रों के अनुसार, किंग खान का शादी में ना आने का कारण खुद सन्नी देओल है।
इन वजह से नहीं पहुंचे शादी में
सूत्रों के अनुसार, सनी देओल और शाहरुख खान के रिश्ते ठीक नहीं हैं और इसकी वजह 1993में रिलीज हुई फिल्म 'डर' है। इस फिल्म में सनी देओल और शाहरुख साथ नजर आए थे। फिल्म में जहां सनी देओल कमांडो में थे तो वहीं शाहरुख नेगेटिव किरदार में थे। लेकिन 'डर' फिल्म में सनी से ज्यादा शाहरुख खान के किरदार को ग्लोरिफाई किया गया, यह बात सनी देओल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
यहां तक कि फिल्म के क्लाइमेक्स को सनी देओल बदलना चाहते थे क्योंकि फिल्म में विलेन के किरदार को मेकर्स एक हीरो की तरह पेश कर रहे थे लेकिन मेकर्स ने उनकी एक ना सुनी। जब 'डर' फिल्म रिलीज हुई तो शाहरुख खान के किरदार को काफी सराहा गया था।
इस बात से शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मन मुटाव पैदा हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और सनी देओल ने करीब 16सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।
Leave a comment