
Harbhajan Singh And Dhoni Friendship: पूर्व भारतीय क्रिकेटप हरभजन सिंह इस वक्त सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बेटे को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर से आगे जाएगा। वह दर नबंर की जर्सी पहनेगा। अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह और उनके बीच चल रहे मतभेद पर खुलासा किया है।
हरभजन सिंह ने कहा कि मेरे और धोनी के बीच 10साल से बातचीत नहीं हुई है। आईपीएल 2018से 2020तक वह सीएसके के साथ खेलते तो उनकी मैदान पर बात होता थी। उन्होंने कहा कि मैदान के बाहर कोई बातचीत नहीं होती थी। बता दें कि हरभजन सिंह 2007टी20विश्व कप और 2011विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस वक्त टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।
सिर्फ मैदान पर बात होती थीः हरभजन
गौरतलब है कि हरभजन सिंह साल 2018-2020के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं चेन्नई के लिए खेल रहा था, तब हमने आखिरी बार बात की थी, इसके अलावा अभी तक बात नहीं हुई है। 10साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन, बात नहीं हुई है। मेरे पास उनसे बात करने का कोई कारण नहीं है, शायद वह करते हों फोन। मैं नहीं जानता कि क्या कारण है।
अपने बेटे को लेकर की थी भविष्यवाणी
बता दें कि पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने बेटे को बड़ी भविष्यवाणी की थी। हरभजन सिंह ने कहा था कि आने वाले समय में मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा। वह दस नंबर की जर्सी पहनेगा। उन्होंने कहा कि उनके रोल मॉडल उनके पिता है। हरभजन सिंह ने कहा था कि मैंने सचिन की वजह से क्रिकेट नहीं छोड़ी। मैं 10 नंबर की जर्सी पहनना चाहता था लेकिन, वह मुझे नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि युवा पीढ़ी आने वाले समय में सभी क्रिकेटरों का रिकॉर्ड तोड़े। जोधवीर सिंह सचिन का जर्सी पहनेगा।
Leave a comment