काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानें

काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानें

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल ग्राउंड पर WTCफाइनल मुकाबल के आगाज हो चुका है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अपने हाथ पर एक काले रंग की पट्टी बांध रखी है। जिसे लेकर दर्शक सोच में हैं की यह काली पट्टी किस का प्रतीक है। बता दें, मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ओड़िशा ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी बाहं पर काली पट्टी बांध कर ग्राउंड पर उतरे हैं।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही लगभग 1,000 के करीब लोग घायल हो गए हैं। जो पूरे इतिहास में अब तक भारत में हुआ सबसे बड़ा हादसा है जिसमें इतने सारे लोगों की जान चली गई।

WTC में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद मुकाबला लगातार जारी है। अभी तक टीम इंडिया 3 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं। जिसमें से पहली विकेट मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा की लि थी जो शुरूआती चोथे ओवर में ही आउट हो गए थे। उसके बाद 1 विकेट मोहम्मद शमी ने औरएक विकेट शार्दुल ठाकुर ने ली है। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड एक दूसरे के साथ अच्छी साझेदारी निभा रहे हैं।

Leave a comment