
Snehasish Ganguly: विश्व कप मैच के टिकटों की कालाबाजारी मामले में कोलकाता पुलिस ने एक्शन ले लिया है। इस मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को नोटिस जारी किया है उन्हें 24 घंटे के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। बता दें कि स्नेहाशीष भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई हैं।
सौरव गांगुली के भाई को पुलिस का नोटिस
दरअसल कोलकात्ता पुलिस ने सीएबी के अध्यक्ष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे के अंदर पुलिस के पास बाजिर होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुल 7 एफआईआर दर्ज की है। और अब तक 16 लोगों की गिरफ्तार किया है और अब स्नेहाशीष गांगुली को नोटिस भेजा है।
भाई के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली
पुलिस के मुताबिक, उसने 94 टिकट भी जब्त किए हैं। हालांकि इन टिकट का दाम 900 रुपये है, लेकिन ब्लैक मार्केट में 8000 तक के बेचे जा रहे थे। उधर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के समर्थन में उतरे है। उन्होंने कहा कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले मैच से जुड़े टिकट विवाद में राज्य संघ की कोई भूमिका नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है। कैब की इसमें कोई भूमिका नहीं है। ईडन की क्षमता 67 हजार लोगों की है और मांग एक लाख से अधिक की है’। बता दे कि एक क्रिकेट प्रशंसक ने शिकायत दर्ज कराई है कि कैब ने जानबूझकर आम जनता के लिए उपलब्ध टिकटों का एक बड़ा हिस्सा अलग रख दिया था और उन्हें व्यक्तिगत लाभ के इरादे से कालाबाजारी करने वालों के लिए उपलब्ध कराया।
Leave a comment