कौन है भारत की बेटी अनुपमा सिंह? जिसने WHO में पाकिस्तान को आतंकवाद पर सुनाई खरी-खोटी

कौन है भारत की बेटी अनुपमा सिंह? जिसने WHO में पाकिस्तान को आतंकवाद पर सुनाई खरी-खोटी

IFS Officer Anupama Singh: भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ये करार जवाब भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी अनुपमा सिंह ने दिया है। जिनेवा में हुई इस बैठक में अनुपमा ने भारत की ओर से "राइट टू रिप्लाई" का उपयोग करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताकर उसकी पोल खोल दी। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है, वह इसका शिकार होने का ढोंग नहीं कर सकता।' 

अनुपमा सिंह की इस टिप्पणी ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को रेखांकित किया। लेकिन अब हर कोई जानना चाहता है कि अनुपमा सिंह कौन हैं?

WHO में पाकिस्तान पर हमला

जिनेवा में WHO की एक बैठक के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर कई आरोप लगाए। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव से जुड़े मुद्दे शामिल थे। अनुपमा सिंह ने भारत की ओर से कड़ा रुख अपनाते हुए कहा 'पाकिस्तान आज भी जिहादी आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना हुआ है। यह वही देश है, जहां आतंकवादी संगठनों को पाला-पोसा जाता है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया और उनके आका वहां सक्रिय हैं।

अनुपमा ने पाकिस्तान के सिंधु जल संधि को लेकर झूठे दावों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान इस संधि के मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहा है, जबकि भारत ने हमेशा इसका पालन किया है।"

कौन हैं अनुपमा सिंह?

साल 2014में IFS जॉइन करने वाली अनुपमा सिंह एक अनुभवी भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी है। IFS जॉइन करने के पहले उन्होंने साल 2012से 2014तक KPMG में कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट के रूप में काम किया। 

09 साल से ज्यादा समय से विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रही अनुपमा ने विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह वर्तमान में जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन में तैनात हैं। जहां वे WHO और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Leave a comment