कौन है बिग बॉस का छोटा भाईजान, सलमान खान से है गहरा नाता

कौन है बिग बॉस का छोटा भाईजान, सलमान खान से है गहरा नाता

मुंबई:बिग बॉस के 16वां सीजन को करीबन एक हफ्ता बीतने को आया है। इस शों में टीवी एक्ट्रेस से लेकर तजाकिस्तान के लोग शामिल है। वहीं तजाकिस्तान का नाम आता है तो दिमाग में शो को सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स अब्दू का चेहरा आंखों के सामने घुमने लगता है। कंटेस्टेंट्स के रूप में अब्दू ने एंट्री की थी तभी से फैंस को कंफ्यूजन हो गई थी कि कौन है अब्दू रोजिक। कहां से आया है। वैसे तो इंडिया में अब्दू की खासी फैन फॉलिंग है ,लेकिन कई लोगों को अभी भी अब्दू के बारे में नहीं पता है। आज हम आपको अब्दू के बारे में सारी जानकारी देते है।

कौन है अब्दू

बिग बॉस 16 का कंटेस्टेंट अब्दू का पूरा नाम अब्दू रोजिक है जो ताजिस्तान देश से है। अब्दू रोजिक की उम्र 19 साल की है। अब्दू पेशे से एक सिंगर हैं और इस दुनिया के सबसे छोटे सिंगर में उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज किया है। अब्दू रोजिक को बचपन में ही सूखा रोग जैसी बीमारी हो गई थी। लेकिन माता-पिता के पास उस वक्त ज्यादा पैसे नहीं थे जिसकी वजह से वह अब्दू रोजिक का समय रहते इलाज नहीं करा पाए। यही वजह है कि उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाया और उनका कद वहीं रूक गया।

अब्दू का करियर

वहीं अब्दू रोजिक के करियर की बात करें तो अब्दू ने महज 6 साल की उम्र से अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। हैरान का बात रह है कि उन्हें सिंगिंग की किसी से भी ट्रेनिंग नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और तजाकिस्तान के कई गाने गाए जो कि हिट रहे।

सोशल मीडिया पर रहते है एक्टिव

अब्दू रोजिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है। अब अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 में नजर आने वाले हैं। जिसकी अनाउंसमेंट 27 सितंबर की शाम को हो चुकी है। इसके अलावा वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखाई देंगे।

 

 

Leave a comment