मंकीपॉक्स को लेकर WHO की घोषणा, ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से किया गया बाहर

मंकीपॉक्स को लेकर WHO की घोषणा, ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से किया गया बाहर

Who: विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को लेकर एक अहम घोषणा की है। दरअसल एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है। इसका ऐलान महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने किया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि हाल ही की मुलाकात में मुझे पता लगा कि एमपॉक्स का खतरा अब टल चुका है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ जगहों पर स्वास्थ्य चुनौतियां बनी हुई है। इसे निपटने के लिए काम किया जा रहा है।

दरअसल, एमपॉक्स के लगातार मामले सामने आने पर डब्ल्यूएचओ ने जुलाई 2022 में इसे ग्लोबल कंसर्न मानते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। यह बीमारी कोरोना के बीच दुनिया में तेजी से फैलने वाली बीमारी थी। इसके एक के बाद एक हजारों मामले सामने आए थे। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि पिछले तीन महीनों में एमपॉक्स के केस 90 प्रतिशत घट गए हैं। दुनिया पर 8 मई तक इसके कुल केस 87000 हजार रहे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले बेहद कम हैं।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेड्रोस ने एमपॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी से बाहर करने के ऐलान के साथ ही सभी देशों से टेस्टिंग कैपेसिटी बनाए रखने की अपील की है। इसमें उन्होंने कहा कि आकलन करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में एमपॉक्स की रोकथाम और देखभाल की सिफारिश की है।

Leave a comment