भारत में बने 7 कफ सिरप को WHO ने किया ब्लैक लिस्ट

भारत में बने 7 कफ सिरप को WHO ने किया ब्लैक लिस्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने अपनी जांच में भारत में निर्मित 7 कफ सिरप को उनकी घटिया गुणवत्ता के लिए चिह्नित किया है, जिसके कारण दुनिया भर में लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि, WHO ने दूषित कफ सिरप की आपूर्ति से संबंधित अपनी जांच में 7 मेड-इन-इंडिया उत्पादों को ब्लैक लिस्ट किया है।
 
सुर्खियों में आई दवाओं की आपूर्ति
 
WHO की जांच में कुल 20 दूषित दवाओं को शामिल किया गया था, जिनके सेवन से दुनिया भर में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस लिस्ट में बाकी दवा उत्पाद इंडोनेशिया से है, जिसकी जानकारी WHO ने दी। ख़बरों के मुताबिक हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स, मैरियन बायोटेक और क्यूपी फार्मा केम इन दूषित सिरप के मुख्य उत्पादक हैं। गौरतलब है कि WHO इससे पहले भी भारत निर्मित दूषित दवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है, लेकिन इस बार इस मामले की जांच पूरी होने के बाद यह लिस्ट आई है।
 
दवाओं की आपूर्ति सुर्खियों में आई
 
WHO ने अपनी जांच में कफ सिरप में डायथिलीन और एथिलीन ग्लाइकॉल को हाई लेवल पर पाया है, जिसके कारण दुनिया भर में कई मौतें हुईं हैं। बता दें कि,खांसी की दवाई के सेवन के बाद अफ्रीकी देशों में कई मौतों की सूचना के बाद भारत द्वारा घटिया दवाओं की आपूर्ति सुर्खियों में आई। पिछले वर्ष भारत में बनी दवाओं की वजह से गाम्बिया में 60 से अधिक और उज्बेकिस्तान में लगभग 20 बच्चों की मौत हुई थी।

Leave a comment