व्हाइट हाउस में कारोबारियों के लिए आयोजित होगी डिनर पार्टी, एलॉन मस्क हुए गेस्ट लिस्ट

व्हाइट हाउस में कारोबारियों के लिए आयोजित होगी डिनर पार्टी, एलॉन मस्क हुए गेस्ट लिस्ट

White House Dinner: अमेरिका के व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में गुरुवार, 4 सितंबर की रात एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस डिनर पार्टी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से देश के कई टेक कारोबारियों को निमंत्रण भेजा गया है। लेकिन ट्रंप के सिपहसालार रहे एलॉन मस्क को इस आयोजन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इस डिनर पार्टी में ट्रंप की गेस्ट लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग सहित कई बड़े टेक कारोबारी शामिल होने वाले हैं।

ये हस्ती होगे पार्टी में शामिल

जानकारी के अनुसार, ट्रंप की डिनर पार्टी में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ब्रॉकमैन, ओरेकल के सीईओ साफरा काट्ज, गूगल के फाउंडर सर्गेइ ब्रिन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, ऑपनमैन के फाउंडर ग्रेग ब्लू ऑरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प,  टिब्को सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक, सीईओ एलेक्जेंडर वॉन्ग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेयर्ड आइजैकमैन और माइक्रॉन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, स्केल एआई के फाउंडर शामिल होंगे।

AI को लेकर होगी बैठक

इस डिनर पार्टी के बाद फर्स्ट लेड मेलानिया ट्रंप की अध्यक्षता में व्हाइट हाउस के न्यू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक होगी। इस साल की शुरुआत में ट्रंप के One Big, Beautiful Bill को लेकर मस्क और ट्रंप में मनमुटाव हुआ था, जिसके बाद मस्क और ट्रंप की राहें अलग-अलग हो गई थीं। इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है। 

Leave a comment