दिल्ली समेत किन राज्यों ने किया फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान, पढ़े पूरी खबर

दिल्ली समेत किन राज्यों ने किया फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है. कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच देश के कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लत के बाद मरीज दर दर भटक रहे हैं.इसको देखते हुए एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद कई राज्यों ने अपने यहां मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है.

देश में जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकाकरण होगा.कोरोना का संक्रमण का खतरा उतना ही कम होगा. वही देश में अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टिकाकरण किया जा रहा है. कोरोना महामारी और स्वास्थय सुविधाओं की नाकामी सामने आने के बाद राज्य सरकारों ने यह फैसला लिया है.

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, केरल, बिहार, हरीयाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, जम्मू कश्मीर,हिमाचल,तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, गोवा समेत कई राज्यसरकार ने मुफ्त टीकाकरण का ऐलान किया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर 18से 44साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. 18 से 44 साल तक की उम्र के लोग 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.

Leave a comment