
Anil Kapoor: आदित्य रॉय कपूर,तिलोत्तमा शोमेऔर अनिल कपूर की सीरीज द नाइट मैनेजर का सीजन 2 हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है।हाल ही में इस सीरीज की स्टार कास्ट कपिल शर्मा शो में नजर आई। इस दौरान अनिल कपूर ने सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा बताया जब सलमान खान अनिल कपूर के कपड़ों के दाम को देखकर चौंक गए थे।
शेयर किया किस्सा
शो पर अनिल कपूर से कपिल शर्मा ने सवाल किया कि 'आपके आउटफिट्स काफी स्टाइलिश होते हैं, आपकी अपकमिंग वेब सीरीज के सेकिंड सीजन में भी आप काफी स्टाइलिश लग रहे हैं, ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी?' इस पर अनिल कपूर गर्व से बोलते हैं कि 'ये मेरी डिमांड थी।'इसके बाद अनिल कपूर ने एक किस्सा शेयर किया। पुराना वाकया बताते हुए उन्होंने सलमान खान का जिक्र किया। अनिल कपूर ने कहा- 'मैंने सलमान खान संग एक फिल्म में काम किया था। जब मेरे कपड़ों का बिल वहां सबके सामने आया तो उसका अमाउंट काफी ज्यादा था।
सलमान ने दिया था ये रिएक्शन
अनिल कपूर ने सलमान खान के रिएक्शन पर बात करते हुए बताया-' कपड़ों का इतना खर्चा? इतना खर्चा तो मैंने अपने पूरे करियर के कपड़ों पर नहीं किया। तो मैंने इसपर कहा- अरे तुम वैसे ही इतने हैंडसम लगते हो। तुम तो जींस और टी-शर्ट में भी अच्छे लगते हो। लेकिन मुझे तो अच्छे कपड़े पहनने की जरूरत होती है।'
Leave a comment