
Khatron Ke Khiladi 13: टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 13 सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। इसे सालों से बी-टाउन के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है। जिस तरह उनके फिल्मों में भरपूर एक्शन और स्टंट को मिलता है, उनके शो में भी खतरनाक से खतरनाक स्टंट देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो जाती है। स्टंट बेस्ड शो के 12 सीजन बेहद सफल रहे, अब 13वें सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
कब से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’
बता दें कि 2008 से प्रसारित हो रहे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के हर सीजन का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार करती है। इस बार भी ऑडियंस ये जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर 13वां सीजन कब शुरू होगा। तो हम बता दें कि चर्चाएं जोरों पर हैं कि 13वां सीजन 17 जुलाई से ऑन-एयर हो सकता है। मई में सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर जुलाई में कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे से शो ऑन-एयर हो जाएगा।
वहीं इस सीजन में दिग्गज सितारों के नाम सामने आ रहे है। शिव ठाकरे और शालीन भनोट का नाम तो कंफर्म बताया जा रहा है। हालांकि, जिन नामों की चर्चा हो रही है,उनमें उर्फी जावेद, सौदंर्या शर्मा,मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार, नकुल मेहता, अर्चना गौतम, अवनीत कौर जौसे सितारे शामिल है। अभी तक कंफर्म लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इन सितारों को मेकर्स ने अप्रोच किया है। फिलहाल, चैनल, मेकर्स या फिर कंटेस्टेंट्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Leave a comment