
Digital Arrest Victim Women: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से साइबर क्राइम का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस डिजिटल अरेस्ट की शिकार सहारनपुर की महिला हो गई है। पेशे से नर्स शगुफ्ता अपनी ड्यूटी पर गई थी। दोपहर में लंच के टाइम अचानक शगुफ्ता के पास कॉल आया लेकिन कॉल उठाने के साथ ही वह डिजिटल अरेस्ट हो चुकी थी। इस घटना के बाद शगुफ्ता ने अपना दर्द बयां किया है।
आइए जानते हैं क्या कहा शगुफ्ता ने
शगुफ्ता ने कहा कि कॉल करनेवाला ने खुद को पुलिसवाला बताया। फिर आगे उसने कहा कि तुम्हारा बेटा रुड़की में पढ़ता है। इस पर शगुफ्ता ने कहा कि हां, साथ ही उम्र पूछे जाने पर शगुफ्ता ने कहा कि मेरे बेटे का उम्र 20साल का है। जिसके बाद अपराधी ने कहा कि यहां एक लड़की का रेप हो गया है। जिसमें चार लड़के शामिल है। उसने कहा कि अपराध में तुम्हारा बेटा भी शामिल है। जिसे सुनकर शगुफ्ता चौंक गई।
इसके बाद शगुफ्ता ने कहा ने कहा कि मेरे बेटे से बात कराओ। बस तुरंत ही उसने फोन पकड़ा दिया। शगुफ्ता ने कहा कि उधर से मेरे बेटे के जैसी आवाज आई। वो रो रहा था मम्मी बचा लो। जिसके बाद अपराधी ने कहा कि अगर आप अपने बेटे को बचाना चाहते हैं तो एक लाख या पचास हजार रुपए दे दो।
सहयोगी ने समझाया
हालांकि,शगुफ्ता की सहयोगी ने उनको समझाया ये सब फ्रॉड है। शगुफ्ता ने कहा कि मैंने अपनी सहयोगी के कहने पर अपने बेटे को कॉल किया। जिसके बाद बेटे ने बताया कि मैं घर पर हूं। शगुफ्ता कहती हैं कि वो रुड़की में रहकर बी फॉर्मा की पढ़ाई कर रहा है, लेकिन वो किसी काम से मैंगलोर गया था तो उसने भी बताया कि ये सब झूठ है, मैं एकदम ठीक हूं। इससे शगुफ्ता को विश्वास हुआ कि ये डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश थी।
साइबर फ्रॉड सीखने का दिया ऑफर
शगुफ्ता ने कहा कि इसके थोड़ी देर बाद लगातार कॉल आना शुरू हुआ। कॉल करने वाले खुद को पाकिस्तान बता रहा था। वहीं, नंबर पर पाकिस्तान लिखा आ रहा था। शगुफ्ता ने कहा कि इसके बाद मैंने उसे धमकाया कि आप अपने देश के लिए भी और मजहब के नाम पर भी धब्बा हो। पाकिस्तानी के तौर पर ये हरकत मेरे जेहन में आ गई थीो। इस पर वो बोला कि मुझे ये काम करके यहां बहुत इज्जत मिली है। मैं आपको भी डिजिटल अरेस्ट सिखा दूंगा। यही काम करके मैंने महल बनाया है। इस पर शगुफ्ता ने कहा कि ये महल ही तुम्हें दोजख में ले जाएगा। यह गलत काम है।
Leave a comment