
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्म के सीन्स में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। एक्टर किसी भी फिल्म के सीन को पूरे दिलो जान से करते हैं। यहां तक की एक फिल्म के सीन को करते हुए एक्टर की जान तक खतरे में पड़ गई थी और एक सेकेंड की देरी उनकी जान ले सकती थी।
आमिर खान ने किया था खुलासा
फिल्म गुलाम का ट्रेन वाला स्टंट सीन काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के सामने आमिर खान ने दौड़ लगाकर बेहद खतरनाक स्टंट किया था। वह ट्रेन के बेहद करीब पहुंचकर जंप करते हैं और ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर जाती है। सीन शूट होने के बाद जब आमिर ने उसे देखा तो उनके भी होश उड़ गए थे। इसके बाद आमिर को लगा कि अगर वह एक सेकेंड भी लेट हो जाते तो चीजें बिगड़ सकती थीं। कुछ साल पहले आमिर खान ने पूजा बेदी के शो जस्ट पूजा में शिरकत की थी। उस दौरान उन्होंने फिल्म गुलाम के इस स्टंट सीन पर बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि यह सीन बेहद रिस्की था।
तीन एंगल से हुआ था शूट
आमिर खान ने बताया था, 'ट्रेन का सीन तीन एंगल से शूट किया गया था। दो एंगल स्पेशल इफेक्ट के जरिए बनाए गए, जबकि फ्रंट एंगल ट्रेन के साथ शूट किया गया। उस वक्त तो मुझे कुछ भी पता नहीं लगा। जब मैंने एडिटिंग के समय सीन देखा तो मैं खुद घबरा गया था। ट्रैक से कूदने में अगर मैं 1.2सेकेंड की देरी करता तो पता नहीं क्या हो जाता।'
अपने जमाने की हिट फिल्म थी
बताते चलें, फिल्म गुलाम अपने जमाने की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट और उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा था। वहीं, फिल्म का गाना आती क्या खंडाला तो काफी मशहूर हुआ था।
Leave a comment