
नई दिल्ली: समय-समय पर व्हाट्सएप अपने ग्रहकों के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। वहीं एक बार फिर से व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स लेकर आया है जिससे जानकर आप खुशी के मारे झूम उठेंगे। अक्सर चैट करते समय कुछ गलत मैसेज चला जाता है जिससे हम या तो उसी समय डिलीट कर सकते है या फिर 1 घंटे के बाद। कई बार होता है कि हम जल्दबाजी में मैसेज कर देते है और उस मैसेज को कुछ घंटों के बाद देखते है जिसका हम कुछ भी नहीं कर सकते है। इस समस्या को व्हाट्सएप अब हल करने जा रहा है अब आप 2 दिन तक के मैसेज को भी डिलीट कर पाएंगे।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप की तरफ से जल्द यूजर्स को राहत मिलने जा रही है। क्योंकि व्हाट्सएप ओन्ड कंपनी मेटा (Meta) इस समय पीरियड को बढ़ाकर 2 दिन करने जा रही है। मतलब अगर आपने कोई मैसेज दो दिन पहले भेजा था, तो उसे भी डिलीट किया जा सकेगा।WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप की तरफ से नई टाइम लिमिट को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यह अपडेट उन यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा, जो व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा एंड्रॉइड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड के टाइम पीरियड को बढ़ाकर 2 दिन और 12 घंटे करना चाहती है। गूगल के ब्लॉग के मुताबिक कंपनी ने इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए रोलआउट कर दिया है, जो जल्द बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
व्हाट्सएप की तरफ से ग्रुप के एडमिन को किसी भी मैसेज को डिलीट करने की पावर दी जाएगी। मौजूदा वक्त में व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज को वही व्यक्ति डिलीट कर सकता है, जिसने व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजा है। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज को किसने डिलीट किया है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन से ग्रुप के बाकी मेंबर्स को दी जाएगी। हालांकि एडमिन ग्रुप मैसेज डिलीट फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है।
Leave a comment