WhatsApp Chat Lock: कोई नहीं देख पाएगा आपके पर्सनल मैसेज, इस आसान तरीके से करें चैट को लॉक

WhatsApp Chat Lock: कोई नहीं देख पाएगा आपके पर्सनल मैसेज, इस आसान तरीके से करें चैट को लॉक

 

WhatsApp Chat Lock:  WhatsApp दुनिया में सबसे ज्याद इस्तेमाल किया जाना वाला मैसेजिंग एप है। आजकल WhatsApp इस्तेमाल ऑफिस से लेकर दोस्ती-यारी तक के काम के लिए जारी हो रहा है। इस एप का इस्तेमाल हम कई बार पर्सनल शेयर चीजें शेयर करने के लिए करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप एप की सिक्योरिटी काफी जरूरी हो जाती है। WhatsAp को लॉक करने के लिए पहले लोग थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब आप व्हाट्सएप के फीचर की मदद से चैट को लॉक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे WhatsApp चैट को लॉक करें

बता दें, WhatsApp चैट को आप दो तरीके से लॉक कर सकते हैं। सबसे पहला और आसन तरीका यह है कि आप पूरे एप को लॉक कर दें। दूसरा तरीका में आप केवल खास चैट को लॉक भी कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड और i0S दोनों के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp चैट कैसे करें लॉक

सबसे पहले जिस कॉन्टेक्ट को आप लॉक करना है उसे ओपन करें। इसके बाद जिस नाम से नंबर सेव किया है उस पर टैप करें और नीचे तरफ स्क्रॉल करें। नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद आपको chat lock का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट या पासवर्ड से इस प्रोसेस कंफर्म करना होगा। इस ऑप्शन पर टैप करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं।

पूरे WhatsApp एप को कैसे लॉक करें?

WhatsApp एप को लॉक करने के लिए एप को ओपन करें और सेटिंग में जाएं। इसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर स्क्रीन लॉक के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे पैटर्न या फेस ID का ऑप्शन पूछा जाएगा। दोनों में से अपनी सुविधानुसार से किसी भी एक विकल्प को चुनें।

Leave a comment