
RG Kar Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर की गई गुंडागर्दी के बाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने की घोषणा की है। इसी बीच मृतका के पिता ने कहा कि अगर हम उसकी जान के बदले पैसे लेंगे तो वह बहुत दुखी होगी।
मतृका के पिता ने कहा कि अगर मुझे इंसाफ मिलेगा, तो उसे जरूर लेकर आऊंगा। उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारी आज आए और हमारे बयान समेत सभी सबूत ले गए। "हम इस घटना को लेकर पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रहे विरोध और आंदोलन के पक्ष में सौ फीसदी हैं। सभी प्रदर्शनकारियों को हमारा प्यार, हम सभी को अपना बेटा-बेटी मानते हैं।"
‘पकड़े जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी’
मृतका के पिता ने कहा कि रात के वक्त अस्पताल पर हुए हमले के पीछे सुबूतों को गलत साबित करने की कोई कोशिश नहीं की गई है। यह प्रशासन का मामला है, प्रशासन इसे समझेगा। इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह न्यायिक मामला है। सीबीआई ने आश्वासन दिया है कि पकड़े जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। यह जल्द से जल्द किया जाएगा।
आज बंगाल से दिल्ली तक होगा विरोध
कोलकाता कांड के खिलाफ आज बंगाल से दिल्ली तक विरोधहोगा। आरोपियों को सजा देने और फांसी देने की मांग लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दोपहर 3बजे मार्च निकालेंगी। बीजेपी मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेगी. पूरे राज्य में उसके कार्यकर्ता सड़क जाम करेंगे। एसयूसीआई ने सुबह से 12घंटे का बंगाल बंद बुलाया गया है। सीपीएम ने ‘धिक्कार दिवस’ मनाने की घोषणा की है।
Leave a comment