
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एक्टर बहुत जल्द फ़िरोज़ नाडियाडवाला के साथ वेलकम 3 में एक साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म के बाद बैक-टू-बैक दोनों हेरा फेरी 3 और आवारा पागल दीवाना 2 में एक साथ नजर आएगे। वेलकम 3 में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त भी शामिल होंगे और अरशद वारसी, एक कुख्यात गैंगस्टर की जोड़ी निभा रहे हैं।
'वेलकम 3' की रिलीज डेट की घोषणा!
बताया जा रहा है कि वेलकम 3 के कलाकारों में सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया है। सुनील शेट्टी वेलकम 3 में एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली भूमिका निभाते नजर आएंगे। दरअसल फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'वेलकम 3' की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म 'वेलकम 3' की रिलीज डेट के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है। 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा।
फिरोज नाडियाडवाला आएंगे नजर
उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को क्रिसमस 2024 पर लाने का फैसला किया है। प्रोड्यूसर ने फिल्म 'वेलकम' को साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज किया था। बता दें कि साल 2007 में 'वेलकम' रिलीज हुई थी और साल 2015 में 'वेलकम बैक' रिलीज की गई थी। अब इस फ्रेंजाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के टाइटल का भी अनाउंसमेंट हो गया है।
Leave a comment