Weather Update: ठंड के बाद अब इन राज्यों में बारिश ढाहेगी कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update:   ठंड के बाद अब इन राज्यों में बारिश ढाहेगी कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: वसंत ऋतु आ चुकी है। वसंत ऋतु के साथ साथ अब मौसम भी अपना मिजाज बदलने लगा है। जहां एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग( IMD) ने आने वाले दिनों मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले 3दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

IMD के मुताबिक, 22 फरवरी से 25 फरवरी तक देश के 15 क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। वहीं 5 राज्यों में कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। अपने पुर्वानुमान में मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन 22 फरवरी को बादल साफ रहेंगे।

बिहार के क्षेत्रों में बारिश

वहीं बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। 25 फरवरी तक ऐसा चलता रहेगा। इसके साथ ही झारखंड में भी कई क्षेत्रों में घटाएं छाई रहेंगी। राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता काफी कम हो जाएगी लेकिन अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक जारी रहने की आशंका है।

इसके साथ ही उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। केरल में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Leave a comment