Flood In UP: बाराबंकी में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, पलायन करने को लोग हुए मजबूर

Flood In UP: बाराबंकी में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, पलायन करने को लोग हुए मजबूर

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में इस बार समय से पहले ही बाढ़ ने दस्तक दे दी है.भारी बारिश और नेपाल की ओर से पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सरयू नदी उफान पर है. बता दें कि सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 45सेमी ऊपर पहुंच गया है.इससे तटवर्ती गांवों के करीब तीन दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हैं.गांवों के रास्तों पर पानी भरने से आवागमन बंद हो गया है.

वहीं, सरकारी दफ्तरों में बाढ़ का पानी भरने से स्थिति चिंताजनक बनी है. प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. सिरौली गौसपुर क्षेत्र के सनावां, कहारनपुरवा, टेपरा सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी आदर्श सिंह और नोडल अधिकारी एस. राधा चौहान ने निरीक्षण किया. आला अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

घाघरा सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर के संबंध में एल्गिन ब्रिज स्थित केंद्रीय जल आयोग में कार्यरत अधिकारी का कहना है कि घाघरा सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नदी अभी अपने डेंजर जोन से करीब 41सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ने से खेतों की फसलें बर्बाद हो रही है और आसपास के गांव पानी-पानी हो गए है. जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है.

 

Leave a comment