क्रिकेट की दुनिया में अब इस बल्लेबाज का दिखा जलवा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

क्रिकेट की दुनिया में अब इस बल्लेबाज का दिखा जलवा, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट पर अब अचानक से एक नए बल्लेबाज का चेहरा सुर्खियां बटोर रहा है, जिसने भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया पर पाकिस्तान का एक बल्लेबाज राज कर रहा है।वहीं पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दुनिया के महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।

बता दे कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज बाबर आजम को आईसीसी मेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर का खिताब दिया है। बाबर आजम ने साल 2022में कहर मचाते हुए रनों की बरसात की थी,जिस कारण से उन्हें आईसीसी ने साल 2023में अपने सबसे बड़ा अवार्ड आईसीसी मैच क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा है। आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के लिए बाबर आजम ने बेन स्टोक्स जैसे बेस्ट खिलाड़ियों को भी पछाड़ दिया है।जहां एक तरफ आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा आईसीसी मेंस ओडीआई क्रिकेट ऑफ द ईयर का भी हकदार बाबर आजम को दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यह अवार्ड जीतने वाले पाकिस्तान के यह दूसरे क्रिकेटर बन चुके हैं।

वही बाबर आजम ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। बाबर आजम ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 54.12 के औसत से 2599 रन बनाए। जिसमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप और टी20 एशिया कप दोनों में उपविजेता हासिल की है।

Leave a comment