मुंबई एयरपोर्ट नए लुक में नजर आए विराट कोहली, सोशल मीड़िया पर जमकर हुई चर्चा

मुंबई एयरपोर्ट नए लुक में नजर आए विराट कोहली, सोशल मीड़िया पर जमकर हुई चर्चा

Virat Kohli news: पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए मंगलवार रात भारत आए. विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलने के बाद विराट फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने लंदन लौट गए थे।  अब जब वह बीती रात भारत लौटे तो मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस और  कैमरों से बच नहीं पाए। इस दौरान विराट काले रंग का एक खास कार्डिगन पहने हुए थे, जिस पर लाल दिल और उसके नीचे ‘A’ अक्षर की कढ़ाई थी, उन्होंने इसे नीली टी-शर्ट और हल्के नीले रंग की जींस के साथ पहना था। अब फैंस ‘A’ अक्षर वाले इस आउटफिट को अनुष्का शर्मा के साथ जोड़ रहे हैं।
 
 
कोहली और अनुष्का ने दुबई में किया नए साल का स्वागत  
 
 
हवाई अड्डे पर मीडिया के कैमरों से घिरे होने के बावजूद विराट कोहली मुस्कुराते हुए काफी सहज दिखे। कोहली और अनुष्का ने दुबई में नए साल का स्वागत किया, जहां इस सेलिब्रिटी जोड़े को नए साल की पूर्व संध्या पर रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया।  कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी छुट्टियों की एक फोटो शेयर करके नए साल के दिन अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। इस तस्वीर में दोनों ने अपने चेहरे पर रंग लगाकर पोज दिया. कोहली ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।  
 
विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाई थी फॉर्म
 
आपको याद होगा कि विराट कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद वापसी करते हुए 131 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।  अगले मैच में 77 रन बनाकर विरोधियों के मुंह में ताला जड़ दिया।  इस दौरान उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन का आंकड़ा भी पार किया और इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। 
 
11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को बड़ौदा से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी कोहली इसी फॉर्म में रहे।  टीम 8 जनवरी को बड़ौदा में इकट्ठा होगी, इसलिए कोहली एक दिन पहले ही मुंबई पहुंच गए। पहले उम्मीद थी कि वह 6 जनवरी को दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मैच खेलेंगे, लेकिन उन्होंने बेंगलुरु के पास अलूर में खेले जा रहे इस मैच में न खेलने का फैसला किया।  

Leave a comment