Vinesh Phogat: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में विनेश फोगाट ने दायर की याचिका, जानें कैसे करता है ये काम

Vinesh Phogat:  कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में विनेश फोगाट ने दायर की याचिका, जानें कैसे करता है ये काम

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिक्की हुई है जहां एक तरफ अब तक भारत की झोली में पांच मेडल आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ विनेश फोगाटको अयोग्य ठहराने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्समें याचिका भी दायर की है।

बता दें कि जीस तरह कोई भी विवाद होने पर हम उसे चुनौती देने के लिए कोर्ट के पास जाते हैं। उसी तरह खेल में जब कोई विवाद होता है, तो खिलाड़ी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपनी याचिका दायर करता है।जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्ट का गठन पहली बार साल 1984 में किया गया था। पूरी दुनिया मे पहली बार ग्रीस में 1896 में ओलंपिक खेला गया, जिसके 84 साल बाद ओलंपिक में कुछ मुश्किलें सामने आने लगी, खिलाड़ियों में नियम को लेकर विवाद होने लगा था। इन विवादों के चलते यह सोचा जाना शुरू हुआ कि इन को हल कैसे किया जाए। इसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स यानी की सीएएस (CSS) का गठन हुआ था।

क्या है सीएएस कोर्ट 

गौरतलब है कि सीएएस में 87 देशों के लगभग 300 आर्बिट्रेशन हैं, जिन्हें खेल कानून के विशेषज्ञ ज्ञान के लिए चुना गया है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि विनेश फोगाट से जुड़ा मामला सामने आने के बाद आपने इस कोर्ट का नाम पहली बार सुना हो लेकिन सीएएस में हर साल लगभग 300 मामले दर्ज किए जाते है। वहीं इस कोर्ट में पहला स्पॉन्सरशिप को लेकर विवाद दाखिल किए जाते है, साथ ही कोच, कल्ब, खिलाड़ी के बीच संबंध खराब होने पर या एक-दूसरे के प्रति किसी भी तरह की शिकायत को लेकर विवाद दायर किए जा सकते है। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता के दौरान किसी एथलीट के साथ दुरघटना हो गई तो वो विवाद भी इसी कोर्ट में दायर किया जाता है।

Leave a comment