Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, कल सुबह IOC करेगी बड़ा ऐलान

Vinesh Phogat Medal Update: पेरिस ओलंपिक में रेस्लर विनेश फोगाट को अभी भी सिल्वर मेडल मिल सकता है। शुक्रवार सुबह इसका निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, विनेश फोगाट इस मामले को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पहुंची थी। जिसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन इस मामले पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई थी। अब इसी मामले में सुनवाई करने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन अपना फैसला सुनाएगी। गैरतलब है कि, ओवर वेट के कारण विनेश को फाइनल खेलने से अयोग्य करार दे दिया गया था। इसके बाद विनेश दो मुद्दों को लेकर कोर्ट के पास पहुंची। जहां एक मामले का निबटारा हो गया। वहीं, अन्य एक अन्य मामले पर फैसला IOC कल सुबह सुनाएगी।
विनेश ने दो मुद्दों पर उठाई आवाज
ओलंपिक में खेल मामलों की सुनवाई करने वाली कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में विनेश दो मुद्दों को लेकर गई थी। पहले मुद्दे पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अब फाइनल के मैच फिक्स हो चुके हैं, ऐसे में अब कोई कदम नहीं उठाया जा सकता हैं। दरअसल, विनेश ने कोर्ट के सामने यह कहा था कि अभी उनका वेट मापा जाए क्योंकि फाइनल शुरु होने में अभी भी चार घंटे का समय बचा हुआ है। वहीं, उन्होंने दूसरी आपत्ति मेडल को लेकर जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनका सेमीफाइनल तक वजन ठीक था और वो सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में सिल्वर मेडल उन्हें मिलना चाहिए। इस दूसरे मामले पर शुक्रवार सुबह फैसला सुनाया जाएगा। अगर कोर्ट फैसला विनेश के पक्ष में सुनाती है तो उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाएगा। विनेश को अयोग्य करार देने के बाद उनके कोच और सपोर्ट स्टाफ ने ये मामले कोर्ट के सामने उठाए थे।
अधिक वजन होने के कारण अयोग्य हो गईं थी
गौरतलब है कि फाइनल मैच से पहले वजन माप करवाने की प्रक्रिया के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। जिसके कारण ना सिर्फ वो फाइनल से बाहर हो गईं थी बल्कि उन्हें अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रख दिया गया था। उन्होंने सेमाफाइनल मुकाबले में जापान की यूई सुसाकी को मात दी थी, जो पिछले काफी समय से कोई मुकाबला नहीं हारी थीं। हालांकि, IOC के इस फैसले के बाद विनेश ने सन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया था।
Leave a comment