Paris Olympics 2024 LIve: विनेश फोगाट ने किया सन्यास का ऐलान, महावीर फोगाट ने कहा- भारत आएगी तो....

Paris Olympics 2024 LIve: विनेश फोगाट ने किया सन्यास का ऐलान, महावीर फोगाट ने कहा- भारत आएगी तो....

Vinesh Phogat Announced Retirement: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट डिसक्वलीफाई हो गईं हैं। फाइनल मुकाबले से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, विनेश के इस फैसले के बाद उनके गुरु और ताऊ महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वो विनेश को घर लैटने के बाद समझाएंगे और सन्यास के फैसले को वापस लेने को बोलेंगे। गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने अपने एक्स अकाउंट से एक भावुक पोस्ट के जरिए सन्यास का ऐलान कर दिया।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि“माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।”

वहीं, विनेश फोगाट के मामले पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। कांग्रेस नेता औऱ सांसद शशि थरुरु ने विनेश फोगाट के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनहोंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करके लिखा, “इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की...।“इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग सॉरी व्नेश भी इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सासंद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के पिछे साजिश करार दिया था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ खेल मध्यस्थता अदालत में अपील करने और रजत पदक मांगने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'उन्होंने जो मांग की है वो जरूरी है क्योंकि उन्होंने जो अपने तीन मैच लड़े थे उसमें उन्होंने जीत पाई थी... उम्मीद करती हूं कि उनके साथ न्याय होगा... हम उम्मीद करते है हरियाणा सरकार मजबूती से उनकी लड़ाई लड़वाएगी और जो अपील की है उसमें समर्थन करेगी।'

Leave a comment