Delhi Coaching Incident: विकास दिव्यकीर्ति ने किया बड़ा ऐलान, चारों मृतक छात्रों के परिवारों की करेंगे मदद

Delhi Coaching Incident: विकास दिव्यकीर्ति  ने किया बड़ा ऐलान, चारों मृतक छात्रों के परिवारों की करेंगे मदद

Vikas Divyakirti On Delhi Incident: देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले तीन बच्चों की मौत पानी में डूब कर हो गई थी। इसके बाद बच्चें लगातार प्रशासन और व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दृष्टि आईएस के संस्थापक और मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने हादसे में जिन तीन बच्चों की मौत हो गई थी, उनके परिवारों को 10-10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने ऐलान किया है। इससे पहले राव कोचिंग सेटर की ओर से 50-50 लाख रुपए तीनों बच्चों के परिवार को देने की घोषणा की थी। बता दें, पहले राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि, उस हादसे के बाद एमसीडी ने राव कोचिंग सेंटर के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था।

विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित परिवारों को दी मदद

इस घटना के बाद दृष्टि आईएएस के मालिक विकास दिव्यकीर्ति की खूब आलोचना हुई थी। विरोध कर रहे छात्रों का आरोप था कि इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी विकास दिव्यकीर्ति का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी थी और अब उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि “पिछले दिनों, ओल्ड राजेंद्र नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में चार प्रतिभाशाली बच्चों की मौत हो गई थी। हम समझ सकते हैं कि ये उनके परिवारों के लिए कितना कठिन समय होगा। हम इस मुश्किल समय में उन बच्चों के परिजनों के साथ खड़े हैं।“विकास दिव्यकीर्ति ने इसी के साथ चारों परिवारों को 10-10 लाख रुपए देने की बात कही है। इसके साथ ही विकास दिव्यकीर्ति की संस्थान की ओर से यह भी ऐलान किया गया है कि राव में आईएएस की तैयारी करने वाले वर्तमान छात्रों को सामान्य अध्ययन, टेस्ट श्रृंखला और वैकल्पिक विषयों के लिए मुफ्त शौक्षणिक सहायता मुफ्त देगी।  

राव कोचिंग की ओर से 50 लाख रुपए की सहायता

राव कोचिंग संस्थान, जिसके बेसमेंट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों को संस्थान के तरफ से 50 लाख रुपए का सहयोग किया गया है। राव के वकील मोहित सराफ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 25 लाख रुपए हम तुरंत देंगे और 25 लाख रुपए अगले 6 महीनों में दे देंगे।  साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। हम उनका दुख समझते हैं। इसलिए हम अपनी तरफ से कुछ मुआवजे की घोषणा करते हैं। प्रत्येक मृतक स्टूडेंट्स के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया है। 25 लाख रुपये तुरंत और 25 लाख रुपये बाद में दिए जाएंगे, जब संस्थान के सीईओ अभिषेक जेल से बाहर आ जाएंगे। मैं यह वादा करता हूं कि 25 लाख रुपये का भुगतान अगले छह महीने के भीतर किया जाएगा।"

Leave a comment