
नई दिल्ली: मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के तीसरे पार्ट की कहानी पर विचार किया जा रहा है। करण जौहर इसको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' करण जौहर की सुपरहीट फिल्मों में से एक है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के फैन्स के लिए अच्छी खब़र यह है कि इस बार आपको पार्ट 3में विक्की कौशल लीड रोल में देखने को मिलेंगे। करण ने विक्की को सामने से यह ऑफर दिया है उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर पे एक वीडीयो को शेयर किया जिसके अंत में वह विक्की कौशल के साथ फिल्म बनाने की बात करते हुए नज़र आए है ।
मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर वैसे तो अपने इंस्टाग्राम पे कई कारणों से छाए रहते है, लेकिन फिलहाल में उन्होंने विक्की कौशल के साथ एक मज़ेदार वीडीयों शेयर करके धमाकेदार खुलासा किया है । इस वीडियो में करण को पहले विक्की की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर बातें करते हुए देखा जाता है लेकिन वीडियो के लास्ट में करण ने उन्होंने बताया है कि वह विक्की के संग ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ (Student Of The Year-3) बनाने जा रहे हैं। वीडियो में वह विक्की को फिल्म का ऑफर देते हुए देखे जा सकते हैं।
करण-विक्की की पूरी बातों को सुनकर फैंस थोड़े कंफ्यूज और उत्सुक हो गए हैं, कि करण क्या वाकई में विक्की के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ करना चाहते हैं? या फिर यह बस प्रोमोशनल वीडियो है। बता दें कि साल 2012में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2019में रिलीज हुआ था। फिल्म के पहले पार्ट से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जबकि दूसरे पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे , आदित्य सील और तारा सुतारिया ने अपना डेब्यू किया था। ये दोनों ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अब करण के नए वीडियो ने दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी है।
इंस्टाग्राम पे शेयर किये एक वीडियो के जरिए आप करण को विक्की के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म का प्रोमोशन करते देखेंगे वीडियो के आखिरी क्लिप में आप देखेंगे कि जब विक्की ‘गोविंदा नाम मेरा’ की पूरी कहानी को सुनने के बाद करण की फिल्म को नहीं करने के बहाने बनाते हैं। इस पर करण बेहद सीरियस और गुस्से में नजर आते हैं और कहते हैं कि मैं एक्टर्स को अच्छी तरह से जानता हूं, तुम बहाने बना रहे हैं। इस पर करण के गुस्से को देख विक्की कहते हैं कि मैं दिल से आपकी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं और इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूं लेकिन कुछ अलग और फन एक्शन और मजेदार होनी चाहिए।
विक्की की बातों को सुनने के बाद फिर करण उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए बेताब भी दिखते हैं ऐसे में वह ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बदले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ करने के लिए कहते हैं। करण के अब इस बड़े ऑफर के बारे में जानकर विक्की थोड़े शॉक्ड नज़र आते है। इसके बाद करण कहते हैं ये नहीं करना है तो वो कर सकते हो। इस दौरान विक्की का एक्सप्रेशन देखने लायक होते है ।
Leave a comment