
Vicky Kaushal: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन विक्की कौशल किंग खान यानि शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर भी कई बार कर चुके हैं। अपनी एक्टिंग से जादू बिखेरने वाले एक्टर को एक वक्त बड़े फिल्म बैनर बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
उन्हें कर दिया गया था रिजेक्ट
दरअसल, बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की कौशल ने यशराज की फिल्म ‘जब तक है जान’ में किंग खान के साथ काम करने के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इस बात का खुलासा ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की के साथ नजर आए एक्टर शारिब हाशमी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया। एक्टर ने बताया कि – ‘विक्की ने इस फिल्म में शाहरुख के दोस्त के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स वो इस रोल के लिए बिल्कुल पसंद नहीं आए। इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद ये रोल मुझे मिला और मैंने इसके लिए हां कर दी।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
बताते चलें कि विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी। जो साल 2012में रिलीज हुई थी। लेकिन बतौर एक्टर विक्की फिल्म ‘मसान’ में नजर आए। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं विक्की हाल ही में फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आए थे। जिसमें उनके साथ सारा अली खान दिखाई दी थीं। अब एक्टर जल्द ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे।
Leave a comment