
Vastu Shastra Tips: हिन्दू धर्म में शुरू से ही वास्तु शास्त्र का महत्व रहा है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, हर चीज सही दिशा में रखने पर जोर दिया जाता है। क्योंकि इन दिशाओं को ध्यान में रखकर ही कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है और कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं।
अक्सर घरों की साफ-सफाई करते समय कुछ लोग घर के मुख्य द्वार को ही भूल जाते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, तरक्की का रास्ता घर के मेन गेट से ही हो के जाता है। मेन गेट पर ध्यान न देने की वजह से उन्हें वास्तु दोष लगता है। जिसकी वजह से लोग पैसों की कमी से लेकर शारीरिक और मानसिक समस्याओं के कारण परेशान रहते हैं।
घर के मेन गेट पर कुछ चीजों के रखने से सुख- समृद्धि चली जाती है और ऐसे घर में मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं। लेकिन अगर आप चाहते है मां लक्ष्मी हमेशा आपसे प्रसन्न रहें तो घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों को भूलकर भी न रखें।
झाडू: सनातन धर्म में झाडू को लक्ष्मी मानकर पूजा की जाती है। जैसे दिवाली के समय घनतेरस में होता है। दरवाजे पर झाडू रखने से वो पैरों में आती है, जो गलत है। इसलिए इसे कभी घर के दरवाजे पर झाडू नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
मनीप्लांट:घरों में समृद्धि लाने वाले मनीप्लांट को बहुत से लोग अक्सर मेन गेट पर लंबी लताओं वाले पौधे के साथ रख देते हैं। मनीप्लांट को बाहर नहीं, घर के अंदर रखना चाहिए।
कांटेदार पौधे; कुछ लोग अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दरवाजे पर कांटेदार पौधे रख देते है, जो गलत है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और रिश्तों में दरार आने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है।
कूड़ा कचरा: घरों की सफाई करने के बाद लोग अक्सर कूड़ा कचरा अपने दरवाजे के साइड में जमा कर रख देते है। यह दरिद्रता का सूचक है। जिन घरों के सामने गंदगी होती है, वहाँ लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं।
जूते-चप्पल: आमतौर पर लोग घर में प्रवेश करने से पहले गेट पर या उसके आसपास जूते-चप्पल बाहर उतार देते हैं। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति को पाप लगता है। वहाँ लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं।
Leave a comment