कुछ दिनों पहले ही मैंने माना कि मुझे...इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे वरुण धवन

कुछ दिनों पहले ही मैंने माना कि मुझे...इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे वरुण धवन

नई दिल्ली: जुग-जुग जिओ में अपनी धमेकादार एक्टिंग दिखाने के बाद वरूण धवन अब भेडिया फिल्म में नजर ने वाले है। इन दिनों वरूण अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। साथ ही वरूण एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे है और इसका खुलासा खुद वरूण ने किया है। फिल्म के प्रमोशन्स करते समय वरुण धवन ने बताया कि मैं वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की समस्या से जूझ चुके हैं।

वरूण को है ये गंभीर बीमारी

वरुण धवन ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मैंने यह बात अपना ली कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की बीमारी है। मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि बैलेंस जरूरी है लाइफ में। पर मेरा तो यही बैलेंस बिगड़ गया है। मैंने खुद को पुश करना शुरू कर दिया। हम बस रैट रेस में भाग रहे हैं, जिसके बारे में हमसे पूछने वाला कोई नहीं है। मुझे लगता है कि हम इस दुनिया में अगर आए है तो एक बड़े मकसद से आए हैं। मैं अपना यही मकसद ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि बाकी लोगों को भी यह मकसद मिले।

क्या वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन बीमारी

वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम होता है जो ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है। कान के अंदर वेस्टीबुलर सिस्टम होता है जो आंख के साथ काम करता है और मसल्स को बैलेंस करने की कोशिश करता है। जब यह ठीक तरह से काम नहीं करता है, तो कान से सुनाई देने वाली चीजें दिमाग तक ठीक तरह से पहुंच नहीं पाती हैं। ऐसे में व्यक्ति को चक्कर जैसे आने लगते हैं। 

Leave a comment