
Shilpa Shetty : अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टीके साथ एक चौंका देने वाली घटना हुई है। एक्ट्रेस इटली में फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही है जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इसी बीच उनके मुंबई वाले घर में चोरी हो गई है।
हाउसकीपिंग मैनेजर ने दी जानकारी
शिल्पा के घर चोरी होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने 15 जून को बताया कि एक्ट्रेस के घर से कुछ कीमती सामान कथित रूप से चोरी हुआ है। अधिकारी ने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 457, 380, 511 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा, "पुलिस ने शिल्पा के बंगले और आस-पास के इलाकों में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। उपलब्ध सबूतों के आधार पर, शहर के विले पार्ले इलाके से दो लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। हालांकि, पुलिस ने यह साफ किया है कि एक्ट्रेस के विदेश में होने की वजह से घर से वास्तव में क्या-क्या चोरी हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि "घटना तब सामने आई जब शिल्पा के 'किनारा' बंगले के हाउसकीपिंग मैनेजर ने चोरी की शिकायत लेकर पुलिस से संपर्क किया।
इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेन लीड में दिखाई देंगे। इसके अलावा शिल्पा के पास 'केडी- द डेविल' औऱ ‘सुखी’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
Leave a comment