
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, 1 मई से दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम बड़े स्तर पर किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन निर्माताओं से अपील की है कि केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों को एक ही दाम में वैक्सीन उपलब्ध कराए. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है.इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.
टिकाकरण के इस तीसरे चरण में सीरम इंस्टिट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी है. भारत में बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये प्रति वैक्सीन तय की है. इसके अलावा सीरम वैक्सीन का कीमत केंद्र सरकारों को यह वैक्सीन 400 रुपये, केंद्र सरकार को 150 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में दी जाएगी.
राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय की गई कीमतों के मुताबिक कोवैक्सीन सीरम की वैक्सीन, कोविशील्ड से लगभग दोगुनी महंगी होगी. हालांकि, दोनों वैक्सीन को केंद्र सरकार को 150 रुपये में दिया जाएगा. वैक्सीन के अलग-अलग दाम को लेकर विरोध देखा जा रहा है.
Leave a comment