KEDARNATH DHAM YATRA 2023: केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई एडवाइजरी

KEDARNATH DHAM YATRA 2023:  केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई एडवाइजरी

Kedarnath Dham Yatra:अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। लेकिन केदारनाथ में हो रही बारिश- और बर्फबारी ने श्रद्धालुओं के लिए थोड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है। वहीं इस बीच सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी

उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वह केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जान लें और अपने साथ में पर्याप्त सामान जैसे गर्म कपड़े लेकर जाए।

श्रद्धालुओं के लिए किए पुख्ता इंतजाम

सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्री यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। राज्य सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए लगतार काम कर रही है। यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a comment