केदारनाथ हेलीपैड पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश होने से मचा हड़कंप

केदारनाथ हेलीपैड पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश होने से मचा हड़कंप

Kedarnath Helicopter Crashed: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज सुबह एक मेडिकल एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर के आपातकालीन लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो यह हेलीकॉप्टर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंचा था। लेकिन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन राहत की बात यह है कि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

कब-कैसे हुआ हादसा?

ये हादसा 17 मई की सुबह करीब 11:30 बजे केदारनाथ हेलीपैड के पास घटी। सूत्रों की मानें तो हेलीकॉप्टर एक मेडिकल इमरजेंसी के लिए AIIMS ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। लेकिन लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर अपना संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा (टेल रोटर) टूट गया, मगर राहत की बात है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सेफ हैं।

वहीं, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से हेलीपैड पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। बता दें, चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं IRCTC और निजी ऑपरेटरों जैसे AeroTrans Services द्वारा संचालित की जाती हैं।

हादसे के बाद प्रशासन की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को काबू में किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच के लिए ले जाया गया है।

Leave a comment