PM Modi Nomination Live: वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद बोले PM मोदी, कहा -मेरे काशी परिवारजनों का हृदय से आभार...

PM Modi Nomination Live: वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद बोले PM मोदी, कहा -मेरे काशी परिवारजनों का हृदय से आभार...

PM Modi Nomination: पीएम मोदी नामांकन करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सोमवार को पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार की शाम को 6किलोमीटर लंबा रोड शो किया। आज पीएम मोदी ने अपना नामांकन करेंगे। जिसके तहत डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां क्रूज जहाज पर भी सवार होंगे। इसके साथ ही पहले वाराणसी के काल भैरव मंदिर जाने वाले हैं। बता दें कि सोमवार को रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! उन्होंने कहा कि आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है।

मेरे काशी परिवारजनों का हृदय से आभार’

नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन होने पर मैं बेहद उत्साहित हूं। पिछले 10 वर्षों में आप सभी से जो अद्भुत प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला है, उसने मुझे सेवा की भावना और पूर्ण संकल्प के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित किया है। आपके पूर्ण सहयोग एवं भागीदारी से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा के साथ यहां के सर्वांगीण विकास एवं जनता के कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!'

पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन

पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी 2014से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस नामांकन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहे। इसके अलावा नामांकन स्थल पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने की काल भैरव मंदिर में पूजा

दशाश्वमेध घाटपर गंगा पूजन के बाद अब पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे हैं। यहीं से वो नामांकन के लिए जाएंगे। दूसरी तरफ, नामांकन में शामिल होने के लिए भाजपा और एनडीए के तमाम नेता नामांकन स्थल पर पहुंच चुके हैं

दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी मां गंगा का किया अभिषेक

वाराणसी में पीएम मोदी आज नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने गंगा पूजन किया। इसके बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में भी पूजा अर्चना करने जाएंगे।

आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है- पीएम मोदी

सोमवार को वाराणसी में पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत करने से पहले लंका चौराहे पर स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहे। रोड शो पूरा करने के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां अर्चकों ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। पूजन के दौरान प्रधानमंत्री ने दही, केसर युक्त दूध, घी, और जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया। पीएम ने कहा कि आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।

Leave a comment