
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां एक युवक आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। लेकिन जब इस बात की भनक गांव वालों को लगी, तो उन्होंने उस युवक के साथ वो किया जो शायद किसी ने नहीं सोचा हो। बताया जा रहा है कि पहले उस युवक को नग्न करके बैलगाड़ी से बांधकर उसे पीटा गया। लेकिन मामला यहां शांत नहीं हुआ। उस युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाला गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, ये मामला यूपी के बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक की पिटाई करने और उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो 04 अप्रैल का बताया जा रहा है। दरअसल, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के धनुही चौकी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। लेकिन उस लड़की के परिवार वालों और गांव के कुछ लोगों को इस बात की भनक लग गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद लड़की के परिजनों और गांव वालों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले उस युवक के सारे कपड़े उतार कर उसे नंगा किया जाता है। फिर उसे रस्सी के जरिए बैलगाड़ी में बांधा जाता है। उस दौरान उसे खूब मारा जाता है।
पेट्रोल डालकर किया वार
वायरल वीडियो के अनुसार, अपनी प्रेमिका से मिलने आए उस युवक को बहुत टॉर्चर किया जाता है। लेकिन बात यही खत्म नहीं होती। मारपीट के बाद उस युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया। इसके अलावा उसे धमकी भी दी अगर वह दोबारा यहां दिखा तो उसका इससे भी बुरा हाल होगा।
थाने में शिकायत दर्ज हुई
इस मामले के सामने आने के बाद पीड़ित युवक की भाभी ने विशेश्वरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
Leave a comment