पहले की तोड़फोड़...मन नहीं भरा तो पलट दी पूरी कार, जानें क्यों पुलिस की गाड़ी बनी कांवरियों के गुस्से का शिकार

पहले की तोड़फोड़...मन नहीं भरा तो पलट दी पूरी कार, जानें क्यों पुलिस की गाड़ी बनी कांवरियों के गुस्से का शिकार

UP Ghaziabad Kanwariya: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवरियों के उत्पात का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में कई कांवरधारी एक वाहन को घेरकर खड़े हैं। जिसके शीशे और हेडलाइट्स बुरी तरह टूटे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, गाजियाबाद में पावर कॉर्पोरेशन की सतर्कता ड्यूटी में लगी एक कार कांवरियों के लिए आरक्षित लेन में घुस गई। इस दौरान इस कार ने अपनी लेन में चल रहे कई कांवरियों को टक्कर मार दी। इससे गुस्साए कांवरियों ने न सिर्फ कार में जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि कार को सड़क पर पलट दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह आरआरटीएस दुहाई स्टेशन के पास हुई। पुलिस ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार को भी दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कांवरियों को उनके लिए आरक्षित लेन से निकाला जा रहा था। इसी बीच पावर कॉरपोरेशन की निगरानी में एक कार तेजी से न सिर्फ कांवर लेन में घुसी, बल्कि कई कांवरियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने लगी। इसके बाद गुस्साए कांवरियों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में लाठी-डंडे से तोड़फोड़ कर दी। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो एक दर्जन कांवरियों ने वाहन को एक तरफ से उठाकर पलट दिया। उस वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि आज सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण कांवर लेन में काफी भीड़ थी। इसके बावजूद कार चालक अवनीश ने इस लेन में कार चला दी। पुलिस के मुताबिक, कार चालक के खिलाफ खतरनाक और लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment