
Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, ये मामला यूपी के गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर गांव का है। जहां एक सिरफिरे युवक ने 60 वर्षीय कैलाशी देवी की कुल्हाड़ी से सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने उस सिरफिरे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें, इस घटना के बाद एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बांसगांव, थाना प्रभारी खजनी अर्चना सिंह, थानाध्यक्ष बेलीपार विशाल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। सिरफिरे युवक की पहचान लखन सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लखन सिंह ने उस बुजुर्ग महिला के घर की एक अन्य महिला पर भी हमला करने की कोशिश की थी।
दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी को पीटा
इस घटना से स्थानीय लोगों में इतना गुस्सा भरा हुआ था कि ग्रामीणों ने आरोपी लखन सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर खूब पीटा। इतना ही नहीं, उसे पेड़ से भी बांध दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
Leave a comment