
Lakhimpur Tragic Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया, जिसने एक खुशी भरे समारोह को मातम में बदल दिया। पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। कार में सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो जाने से सवार अंदर ही छटपटाते रहे।
कहां-कैसे हुआ हादसा?
पुलिस जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार रात करीब 1बजे के आसपास हुआ, जब घाघरा बैराज के कर्मचारी और उनके परिचित शादी समारोह से लौट रहे थे। सभी शाम को लखीमपुर खीरी पहुंचे थे और देर रात घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर अंधेरा और घना कोहरा छाया होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया और कार सीधे शारदा सायफन नहर के ब्रिज से नीचे गिर पड़ी। कार के पानी में गिरते ही चीखें गूंज उठीं, लेकिन गेट लॉक होने से कोई बाहर नहीं निकल सका।
स्थानीय ग्रामीणों ने कार गिरने की आवाज सुनकर दौड़ लगाई। सभी ने टॉर्च की रोशनी में नाव का सहारा लिया और रस्सी बांधकर कार को नहर के किनारे खींचा। फिर शीशे तोड़कर सवारों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। क्योंकि पांच लोग पानी में डूब चुके थे। घायल ड्राइवर को तुरंत सीएचसी रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पढुआ थाने के एसआई अभिषेक सिंह ने बताया कि बचाव कार्य में ग्रामीणों की बहादुरी ने एक जान बचाई, लेकिन हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।
Leave a comment