AMU Beef Biryani Notice Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में एक नोटिस ने हंगामा खड़ा कर दिया है। यह नोटिस सर शाह सुलेमान हॉल से जुड़ा हुआ है, जिसमें रविवार के लंच मेनू में बदलाव की बात कही गई थी। नोटिस के अनुसार, छात्रों की मांग पर चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जानी थी। इस सूचना के वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया।
एएमयू प्रशासन की सफाई
मामले के तूल पकड़ने के बाद एएमयू प्रशासन ने सफाई दी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस नोटिस को "टाइपिंग एरर" बताया है। साथ ही, नोटिस जारी करने वाले दो छात्रों को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) जारी किया गया है।
जब यह नोटिस सोशल मीडिया पर फैलने लगा, तो यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया। पहले तो कोई बयान नहीं दिया गया, लेकिन बाद में इसे टाइपिंग मिस्टेक कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई।
बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति
बीजेपी नेता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. निशित शर्मा ने इस मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उनका आरोप है कि प्रशासन इस तरह की गलतियों को बढ़ावा दे रहा है और उन छात्रों की गतिविधियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है जो रेडिकल सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही शर्मनाक है।
प्रशासन का आधिकारिक बयान
एएमयू के जनसंपर्क विभाग की प्रभारी प्रोफेसर विभा शर्मा ने कहा कि सर शाह सुलेमान हॉल में फूड मेनू को लेकर जारी किए गए इस नोटिस में टाइपिंग एरर था। यह नोटिस दो फूड सीनियर छात्रों द्वारा जारी किया गया था, लेकिन इसमें किसी के हस्ताक्षर नहीं थे। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, नोटिस को तुरंत वापस ले लिया गया।
गलत तरीके से तैयार किया गया नोटिस
प्रोफेसर विभा शर्मा ने आगे कहा कि नोटिस सही तरीके से ड्राफ्ट नहीं किया गया था, इसलिए इसे तुरंत रद्द कर दिया गया। प्रोवोस्ट ने दोनों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि एएमयू में सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है और कोई भी अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a comment