आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिकी कोर्ट ने दिया झटका, प्रत्यर्पण का रास्ता हुआ साफ

आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिकी कोर्ट ने दिया झटका, प्रत्यर्पण का रास्ता हुआ साफ

26\\11 Terror Attack Accused Tahawwur Rana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26\\11 मुबंई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत को करने का ऐलान किया था। जिसके बाद राणा ने अमेरिकी कोर्ट का रूख करके भारत को ना सौंपने की गुजारिश की थी। अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है। राणा के अपील को अमेरिकी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जज एलेना कगान ने तहव्वुर राणा के याचिका को खारिज कर दिया है। इसी के साथ राणा को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो गया है। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा ने ही अन्य पाकिसतानी आतंकियों के मिलकर मुबंई हमले को अंजाम दिया था। भारत लंबे समय से उसे भारत लाना चाहता था। लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के दोष में राणा अमेरिकी जेल में बंद है।

राणा ने याचिका में क्या कहा था?

आतंकी तहव्वुर राणा ने अपने याचिका में कहा था कि पाकिस्तानी मुस्लिम होने के कारण उसे भारत में बहुत अधिक प्रताड़ित किया जाएगा। याचिका में ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की वर्ल्ड रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में भाजपा सरकार आने के बाद धार्मिक अल्पसंख्यकों और खासकर मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव में बढ़ोत्तरी हुई है। उसने प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए कहा कि भारत सरकार लगातार तानाशाही होती जा रही है और इसके पर्याप्त कारण हैं कि भारत सरकार को सौंपे जाने पर उसे प्रताड़ित किया जाएगा। इसके साथ ही राणा ने अपनी याचिका में यह भी दलील दी कि उसे कई तरह की गंभीर बीमारियां हैं। ऐसे में उसे ऐसी जगह पर ना भेजा जाए जहां उसे राष्ट्रीय, धार्मिक और सांस्कृतिक तौर पर निशाना बनाया जाएगा।

PMमोदी के US दौरे के दौरान हुआ था ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने राणा को भारत को सौंपने का ऐलान किया था। ज्वाइंट प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा था कि हमने तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पण करने की मंजूरी दे दी है। अब उसे भारत में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। वो फिलहास लॉस एंजिल्स की एक जेल में बंद है। राणा ने पाकिस्तान में बैठ कर डेविड हेडली के साथ मिलकर 2008 मुबंई हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में 175 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment